जमुई में लॉकडाउन के दौरान मिट्टी भराई रोकने पाइप गई पुलिस पर पथराव, पुलिस ने की फायरिंग


 


पाइप चानन(लखीसराय)। जमुई के चानन थाना क्षेत्र में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच जमीन पर मिट्टी भराई के चल रहे काम को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की ओर से 4 राउंड फायरिंग भी हुई है। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार करते हुए बालू माफियाओं से नोंकझोंक की बात कही है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान बतसपुर निवासी मसूदन यादव का बेटा सरूण कुमार धनवह मुसहरी में बटाईदार बुलबुल मोदी की खेत का समतलीकरण कर रहा था। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहा है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की ग्रामीणों से नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद चानन पुलिस जमीन समतलीकरण में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के क्रम में पुलिस एवं बतंसपुर के ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया। वहीं इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन माफिया बालू उठा रहा था सूचना मिलने कार्रवाई करने पहुंचने पर नोंकझोंक करने के बाद पथराव कर दिया। पुलिस ने एक भी फायरिंग नहीं की है।